Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Lenovo K7 Note में ‘किलर परफॉर्मेंस’ के लिए लगाया जाएगा ये प्रोसेसर!

Lenovo K7 Note में ‘किलर परफॉर्मेंस’ के लिए लगाया जाएगा ये प्रोसेसर!

हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल एक टीजर जारी किया है जिसमें कंपनी ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बेहतरीन फरफॉर्मेंस का वादा किया है.

Advertisement
  • July 27, 2017 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल एक टीजर जारी किया है जिसमें कंपनी ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बेहतरीन फरफॉर्मेंस का वादा किया है.
 
बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच के मुताबिक, K7 नोट में 4GB रैम हो सकती है साथ ही इसमें एंड्रॉयड का सबसे नवीनतम वर्जन 7.1 नॉगट यूजर्स को मिलेगा. K6 नोट 3 और 4GB रैम के साथ लॉन्च किया गया था. बता दें कि K7 नोट में ‘किलर परफॉर्मेंस’ के लिए ‘मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर’ दिया जाएगा.
 
ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस नए नोट स्मार्टफोन को अगस्त महीने में लॉन्च कर सकती है. जल्द ही कंपनी इस स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य जानकारियां का भी खुलासा करेगी.

Tags

Advertisement