IPL 2019 SRH vs RR, 8th Match Dream 11 And Playing XI Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में आज शुक्रवार 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी. मैच से पहले दोनों जानिए ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.
हैदराबाद. IPL 2019 SRH vs RR, 8th Match Dream 11 And Playing XI Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन में आज शुक्रवार 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर जमकर अभ्यास करते नजर आए. दोनों ही टीमों ने अपना पहला मुकाबला हारा है.
केन विलियमसन की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी. वहीं अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरानी हार को भूलकर आगे बढ़ना चाहेगी. दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें क्या प्लेइंग इलेवन सिलेक्ट करती है. मैच से पहले जानिए ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
https://youtu.be/boHfs7nopHc
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित एकादश: डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल.
राजस्थान रॉयल्स की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविन्स्टोन, शुभम रजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियाण पराग.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित एकादश: जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, के गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी.
https://youtu.be/fr3edR-9qlg