NTA UGC NET 2019 Registration: यूजीसी नेट जून 2019 आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 मार्च है. अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी डिटेल्स दी गई है.
नई दिल्ली. UGC NET 2019 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी (UGC) नेट (NET) 2019 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 मार्च 2019 है. इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 30 मार्च के बाद एनटीए यूजीसी द्वारा किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. एनटीए यूजीसी नेट 2019 ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तारीख 01 अप्रैल 2019 है.
यूजीसी नेट की ऑफिशियल नोटिफिकेशन की मानें तो ऑनलाइन फॉर्म 1 मार्च 2019 से भरे जा रहें हैं. जबकि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2019 है. फॉर्म भरने और फीस पेमेंट से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
UGC NET 2019: यूजीसी नेट 2019 ऑनलाइन आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथि
यूजीसी नेट/जेआरएफ एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को पीएचडी में प्रवेश दिया जाता है. पीएचडी कंपलीट करने के बाद अभ्यर्थी यूनिवर्सिटीज और महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पढ़ानें के लिए एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. बिना नेट पास किए कोई भी अभ्यर्थी यूनिवर्सिटीज और महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन नहीं कर सकता है.