नीतीश के इस्तीफे पर PM मोदी का ट्वीट बना रहा रिकॉर्ड, NaMo का 2nd सर्वोच्च रीट्वीट

जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को बिहार की महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो ट्वीट करके उन्हें बधाई दी जो खुद मोदी के ट्वीट इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा रीट्वीट यानी शेयर वाला ट्वीट बन गया है.

Advertisement
नीतीश के इस्तीफे पर PM मोदी का ट्वीट बना रहा रिकॉर्ड, NaMo का 2nd सर्वोच्च रीट्वीट

Admin

  • July 26, 2017 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को बिहार की महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो ट्वीट करके उन्हें बधाई दी जो खुद मोदी के ट्वीट इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा रीट्वीट यानी शेयर वाला ट्वीट बन गया है.
 
पीएम मोदी ने नीतीश के इस्तीफा देते ही पहला ट्वीट किया, “भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई. सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं.” मोदी का ये ट्वीट समाचार लिखे जाने तक 30 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. इस ट्वीट को 72 हजार से ज्यादा लोग लाइक का बटन दबाकर पसंद कर चुके हैं.
 
 
मोदी का दूसरा ट्वीट, “देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की माँग है.” भी खबर लिखे जाने तक 21 हजार रीट्वीट और 54 हजार लाइक बटोर चुका है.
 
पीएम मोदी के ट्वीट्स ज्यादातर 1000 से 5000 के रेंज में रीट्वीट होते हैं. उनके कई ट्वीट्स 10 हजार के आस-पास भी रीट्वीट हुए हैं. लेकिन ऐसा रीट्वीट जिस पर नज़र ठहर जाए उसमें नीतीश को बधाई वाला ट्वीट इतिहास में दर्ज हो गया है.
 
यहां तक कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के बधाई के जवाब में जो थैंक्स ट्वीट किया वो भी नीतीश के खुद के ट्वीटर रीट्वीट के हिसाब से रिकॉर्डतोड़ है. आम तौर पर नीतीश के ट्वीट्स 100 से 1000 रीट्वीट बटोर पाते हैं. कई ट्वीट तो 100 के अंदर रीट्वीट वाले भी हैं. 
 
लेकिन पीएम मोदी को शुक्रिया कहने वाला नीतीश का ट्वीट समाचार लिखे जाने तक 11 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट हो चुका है. इसे 25 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. मई, 2010 में ट्वीटर पर आने वाले नीतीश कुमार ने इस ट्वीट में लिखा है, “हमने जो निर्णय लिया उस पर माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi के ट्वीट के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद.”
 
जनवरी, 2009 में ट्वीटर ज्वाइन करने वाले पीएम मोदी का अब तक सबसे पॉपुलर ट्वीट 16 मई, 2014 का वो ट्वीट है जिसे उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद किया था. पीएम मोदी ने लिखा था, “India has won! भारत की विजय. अच्छे दिन आने वाले हैं.” ये अब तक 97 हजार से ज्यादा रीट्वीट हो चुका है जबकि 68 हजार से ज्यादा लाइक इस पर आए हैं.
 
मार्च, 2016 में पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद बधाई देते हुए जो ट्वीट किया था उसे अब तक 20 से ज्यादा रीट्वीट मिले हैं जबकि लाइक 37 हजार से ज्यादा हैं. वो ट्वीट था, “What a match! Proud of our team. Great innings @imVkohli & exemplary leadership @msdhoni”.
 
महिला क्रिकेट टीम की तारीफ में 23 जुलाई को पीएम मोदी ने जो ट्वीट किया वो भी 19 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 79 हजार से ज्यादा लाइक बटोर चुका है. इस ट्वीट में पीएम ने लिखा, “Our women cricketers gave their best today. They have shown remarkable tenacity & skill through the World Cup. Proud of the team! @BCCIWomen”
 
15 मई, 2016 को पीएम मोदी ने अपनी मां के पहली बार प्रधानमंत्री आवास आने के बाद उनके गुजरात लौटने से पहले की कुछ फोटो ट्वीटर पर डाली थीं. इस ट्वीट को 18 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 50 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. ये ट्वीट था, “My mother returns to Gujarat. Spent quality time with her after a long time & that too on her 1st visit to RCR.”
 
पीएम मोदी ने 24 फरवरी, 2016 को दलित छात्र रोहित वेमुला और जेएनयू विवाद पर तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के भाषण का वीडियो लिंक ट्वीट किया था. इस ट्वीट को 17 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 23 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. ये ट्वीट था, “सत्यमेव जयते! Do hear this speech by @smritiirani.”
 
तमिलनाडु की सीएम जयललिता के निधन पर 6 दिसंबर, 2016 को पीएम मोदी के ट्वीट को 16 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 41 हजार से ज्यादा लाइक मिले थे. ये ट्वीट था, “Deeply saddened at the passing away of Selvi Jayalalithaa. Her demise has left a huge void in Indian politics.”
 
रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने बधाई में कुछ ट्वीट किए थे. 20 जुलाई के एक ट्वीट 14 हजार रीट्वीट और 51 हजार लाइक के साथ आगे बढ़ रहा है. इस ट्वीट में लिखा गया था, “Congratulations to Shri Ram Nath Kovind Ji on being elected the President of India! Best wishes for a fruitful & inspiring tenure.”
 
कोविंद के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए 20 जुलाई को ही पीएम मोदी ने जो ट्वीट किया उसे 10 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 40 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. इसमें उन्होंने लिखा था, “20 years ago and the present…always been a privilege to know you, President Elect.”
 
8 नवंबर, 2016 को 500 और 1000 के नोट बैन करते हुए पीएम मोदी ने कुछ ट्वीट किए थे. इसमें एक ट्वीट 13 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 33 हजार से ज्यादा लाइक तक पहुंचा है. इसमें मोदी ने लिखा था, “Today’s announcements will give greater strength to fight corruption, black money, terror & counterfeit currency. #IndiaFightsCorruption.”
 
इसी दिन नोटबंदी पर ही अपने भाषण की कॉपी ट्वीट करते हुए पीएम ने लिखा था, “Today we have a historic opportunity to weed out the evils in our economy & secure India’s future. Jai Hind!”. ये ट्वीट 10 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 26 हजार से ज्यादा लाइक हासिल कर सका.
 
मतलब साफ है कि ट्वीटर पर सक्रिय लोगों ने नीतीश के इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ वापस लौटने को हाथों-हाथ लिया है. यही वजह है कि इस मसले पर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों के ट्वीट पर रीट्वीट और लाइक बरस रहे हैं. गिनती चालू है. रिकॉर्ड बन रहे हैं. रिकॉर्ड टूट रहे हैं.

Tags

Advertisement