Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • लालू का पलटवार, कहा- नैतिकता और भ्रष्टाचार की दुहाई देने वाले नीतीश को चुनाव में आना चाहिए

लालू का पलटवार, कहा- नैतिकता और भ्रष्टाचार की दुहाई देने वाले नीतीश को चुनाव में आना चाहिए

बिहार की राजनीति काफी तेज गति से करवट बदल रही है. नीतीश कुमार के अचनाक इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का समर्थन देना सबके लिए चौंकाने वाला है. बीजेपी के साथ नीतीश के सरकार बनाने वाली बात पर लालू यादव ने पलटवार किया है.

Advertisement
  • July 26, 2017 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना. बिहार की राजनीति काफी तेज गति से करवट बदल रही है. नीतीश कुमार के अचनाक इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का समर्थन देना सबके लिए चौंकाने वाला है. बीजेपी के साथ नीतीश के सरकार बनाने वाली बात पर लालू यादव ने पलटवार किया है. 
 
लालू यादव ने कहा है कि नैतिकता और भ्रष्टाचार की दुहाई देने वाले नीतीश को चुनाव में आना चाहिए. पता लग जायेगा जनता भ्रष्टाचार-नैतिकता की लड़ाई में कितना उनके साथ है?
राजद प्रमुख लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में रिकॉर्ड तोड़ बहुमत BJP के विरुद्ध मिला था. अब उसी BJP के समर्थन से नीतीश सरकार चलाकर नैतिकता का रिकॉर्ड स्थापित करेंगे. 
 
 
बता दें कि नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने सरकार में शामिल होने और समर्थन देने की पेशकश की, जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार लिया है. अब गुरुवार को नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर सीएम पद की शपथ लेंगे. 
 
इससे पहले लालू ने नीतीश को गठबंधन बचाने का फॉर्मूला दिया था, जिसमें कहा था कि महागठबंधन के तीनों घटक दल मिलकर नया मुख्यमंत्री चुन लें. 
 

Tags

Advertisement