Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saroj Khan on Katrina kaif Suraiya Song: सरोज खान का खुलासा, कैटरीना कैफ के चलते उनके हाथ से निकला ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का सुरैया गाना

Saroj Khan on Katrina kaif Suraiya Song: सरोज खान का खुलासा, कैटरीना कैफ के चलते उनके हाथ से निकला ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का सुरैया गाना

Saroj Khan on Katrina kaif Suraiya Song: बॉलीवुड के मशहूर डांस कोरियोग्राफर सरोज खान ने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर एक चौंकाने खुलासा किया है कि पिछले साल आई फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में वे कैटरीना कैफ के साथ सहयोग करने वाली थी मगर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया, जिसके बाद सरोज खान की जगह प्रभुदेवा ने ली.

Advertisement
  • March 28, 2019 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर डांस कोरियोग्राफर सरोज खान ने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर एक खुलासा किया है. दरअसल, जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब ऐसी खबरें आ रही थी कि सरोज खान की तबियत ठीक नहीं रहती और वें अब अपने काम से रिटायर होना चाहती हैं. इसको लेकर कोरियोग्राफर सरोज खान ने अब ये खुलासा किया है कि ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि वे जानती है और ये आशा करती हैं कि उनको आगे भी काम मिलता रहेगा और वो फिल्म के सेट पर जाती रहेंगी. 

साथ ही सरोज खान फिल्म कलंक के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं ताकि वो इस सब तरफ की आफवाहों से पर्दा उठा सकें. इसके अलावा सरोज खान ने आगे बताते हुए एक चौकाने वाला खुलासा किया कि पिछले साल आई आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में सरोज खान कैटरीना कैफ के डांस पर काम करने वाली थीं, लेकिन उनको रिप्लेस कर दिया गया और इसके पीछे की वजह उन्होंने कैटरीना कैफ को बताया.

https://www.instagram.com/p/BuEd0-8gl6z/

सरोज खान ने बताया कि कैटरीना ने कहा कि वे बिना अभ्यास के डांस नहीं करेंगी, जिसके बाद सरोज खान की जगह प्रभुदेवा को कोरियोग्राफर चुना गया. सरोज खान ने आगे कहा कि ऐसी चीजे होती रहती हैं और ना ही वो कभी किसी के ऑफिस में जा कर काम मांगती हैं. सरोज खान का मानना है कि उनका काम उनके लिए बोलता है. उनको किसी भी तरह की सिफारिश या सबके सामने जा कर काम मांगने की जरूरत नहीं हैं.

https://www.instagram.com/p/BqcLtFBgnCL/

उन्होंने कहा कि वे अपने काम करने वाले सेट को काफी याद करती हैं और ज्यादा से ज्यादा काम करना पसंद करेंगी. इसके साथ ही सरोज खान ने ये भी बताया कि ऐसा एक वक्त ऐसा था कि उनकी काम में रूची खत्म हो गई थी. लेकिन आखिर में उनको ये महसूस हुआ कि वे फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही बनी है और कुछ अच्छा करना चाहती हैं. सरोज खान ने बताया कि कैसे कई बार किसी एक्ट्रेस की वजह से उनकी जगह दूसरे कोरियोग्राफर को कास्ट कर लिया जाता हैं और शायद उनको जज करना भी उतना ही मुश्किल होता है. 

https://www.instagram.com/p/Bngiew6APJD/

https://www.instagram.com/p/BrPOsUMAgTI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Bp1Ci3mAIfu/

https://www.instagram.com/p/BpTg0uDlqwc/

Salman Khan Katrina Kaif SUV Car: क्या बात है, सलमान खान-कैटरीना कैफ ने खरीदी एक जैसी कार

Katrina Kaif Latest Photo From Bharat Set: भारत सेट से शेयर की कैटरीना कैफ ने फोटो, क्या सलमान खान की फिल्म की शूटिंग हो गई है पूरी

Tags

Advertisement