आज शाम BJP संसदीय बोर्ड की बैठक, जेपी नड्डा को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

बुधवार शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को नई जिम्मेदारी देने पर मुहर लग सकती है. सूत्रों से खबर है कि बीजेपी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश में सीएम पद का उम्मीदवार बना सकती है.

Advertisement
आज शाम BJP संसदीय बोर्ड की बैठक, जेपी नड्डा को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

Admin

  • July 26, 2017 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बुधवार शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को नई जिम्मेदारी देने पर मुहर लग सकती है. सूत्रों से खबर है कि बीजेपी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश में सीएम पद का उम्मीदवार बना सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी नड्डा के नाम पर हिमाचल का चुनाव लड़ सकती है. 
 
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक भी बुधवार को ही है. जिसमें स्मृति ईरानी को दोबारा गुजरात से राज्यसभा भेजने के नाम पर भी मुहर लग सकती है. इसके अलावा राम माधव या मुरली धर राव में से किस एक को राज्यसभा भेजा जा सकता है. 
 
 
बता दें कि समय-समय पर जेपी नड्डा हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. नड्डा ने कहा था कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कोर्ट, वकीलों और क्राइम एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं दे पा रही है.
 
 
बता दें कि जेपी नड्डा मोदी सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हैं और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हैं. हिमाचल में बीजेपी की सरकार के दौरान वह मंत्री पद पर रह चुके हैं. जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए साल 1993 के चुनाव में पहली बार विधायक चुने गए थे, बाद में 1998 में उन्हें फिर से निर्वाचित किया गया था.

Tags

Advertisement