मुरैना : व्यापमं घोटाले से जुड़े एक और व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है. मध्य प्रदेश के मुरैना में आरोपी प्रवीण यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सुसाइड करने की वजह फिलहाल साफ नहीं है लेकिन प्रवीण के परिजनों का कहना है कि वह व्यापम मामले को लेकर काफी परेशान था.
मध्य प्रदेश का व्यापमं घोटाला शिक्षा के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा माना जाता है. इसकी जांच के दौरान कई लोगों का मर्डर तक हो चुका है. इसी घोटाले से प्रवीण यादव के लिंक भी जुड़े हुए थे.
प्रवीण यादव का साल 2008 में चिकित्सा शिक्षा में चयन हुआ था. व्यापमं घोटाले में प्रवीण को 2012 में आरोपी बनाया गया था. जबलपुर में प्रवीण के ऊपर मामला चल रहा था. पिछले चार सालों से मामला चल रहा था. प्रवीण के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है जिसके बाद शव परिजनों को भी सौंप दिया गया है.
बता दें कि इस घोटाले से जुड़े अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. पिछले साल मध्य प्रदेश के गवर्नर रह चुके राम नरेश यादव के बेटे की भी मौत हो गई थी. व्यापमं घोटाले में उनके बेटे का नाम भी सामने आया था. इस घोटाले से जुड़े हुए लगभग 40 लोगों की अब तक संदिग्ध मौतें हो चुकी हैं.