Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsSL गाले टेस्ट : भारत को दूसरा झटका, दोहरे शतक से चूके धवन, स्कोर – 282/2

IndvsSL गाले टेस्ट : भारत को दूसरा झटका, दोहरे शतक से चूके धवन, स्कोर – 282/2

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 75 रन और कप्तान विराट कोहली 01 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

Advertisement
  • July 26, 2017 5:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गाले : श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का पहला टेस्ट मैच शुरु हो चुका है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 75 रन और कप्तान विराट कोहली 01 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. भारतीय पारी में आउट होने वाले बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और शिखर धवन रहे. धवन अपने दोहरे शतक से चूक गए. उन्होंने 190 रनों का योगदान किया. इसके अलावा मुकुंद मात्र 12 रन बनाकर आउट हुए.  
 
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. गाले टेस्ट में हार्दिक पांड्या अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. भारतीय कप्तान ने मैच शुरु होने से पहले हार्दिक पांड्या को टेस्ट कैप भेंट की.
 
वहीं श्रीलंका दौरे से पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लग चुका है, ओपनर मुरली विजय चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके है. भारत को एक और झटका लगा जब कंधे की चोट से वापसी करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल बुखार के कारण पहले मैच से बाहर हो गए. ऐसे में अभिनव मुकुंद टीम में शामिल किए गए हैं. शिखर धवन और अभिनव मुकुंद पारी की शुरूआत कर सकते है.
 
आर. अश्विन का 50वां टेस्ट
गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय स्पिनर आर. अश्विन अपने करियर की 50वें मुकाबले खेलेंगे. इसके साथ ही अश्विन 50 टेस्ट मैच खेलने वाले 30वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा अश्विन 2000 टेस्ट रन सिर्फ 97 रन दूर है, अगर अश्विन 2000 रन पूरे कर लेते है तो वो 250 से ज्यादा विकेट और 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे. अश्विन से पहले ये करनामा करने वाले कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह हैं.
 
हार्दिक का डेब्यू मैच
टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पंड्या का जिक्र करते हुए कहा कि पंड्या के पास टेस्ट डेब्यू का अच्छा मौका है. पांड्या को टेस्ट टीम के लिए चुना गया है.
 
गेंदबाजी की बात करें तो टीम अपने दो स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव, मोहम्मद शमी खेल रहे हैं.
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं. 
भारत:- शिखर धवन, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, ऋद्धिमन साहा, रविंद्र जडेजा, मौ. शमी और उमेश यादव.   
 
श्रीलंका:- डब्लू यू थरंगा, डी करुणारतने, के मेंडिस, डी गुनाथिलका, ए मैथ्यूज, ए गुणरत्ने, एन डिकवेल, एमडीके परेरा, आर हेराथ, एन प्रदीप और एल कुमार.

 

Tags

Advertisement