Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने लगाए 6 गेंदों में 6 छक्के

VIDEO: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने लगाए 6 गेंदों में 6 छक्के

इंग्लैंड में वॉस्टरशायर की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर रॉस वाइटली ने एक ही ओवर में 6 छक्के मारकर चर्चा में आए गए हैं.

Advertisement
  • July 25, 2017 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: इंग्लैंड में वॉस्टरशायर की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर रॉस वाइटली ने एक ही ओवर में 6 छक्के मारकर चर्चा में आए गए हैं. उन्होंने ये छक्का इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में एक टी-20 मैच के दौरान लगाए हैं. रॉस वाइटली ने यॉर्कशायर के स्पिनर कार्ल कर्वर के ओवर में मारे हैं. वाइटली ने अपनी पारी में 26 गेंद में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि उनकी धुआंधार पारी के बाद भी उनकी टीम मैच को जीतने में नाकाम रही. उनकी पूरी टीम 196 रनों पर सिमट गई और मैच 37 रनों से हार गई. यह मैच कई तरह से खास रहा, क्योंकि इस मैच में बॉलरों की जमकर धुनाई हुई. पहली पारी यॉर्कशायर के ऑलराउंडर डेविड विली ने भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स के एक ओवर में 34 रन बना डाले. 
 
 
युवराज ने जड़े थे 6 छक्के
बाद दें कि 6 गेंद में 6 छक्का लगाने का कारनामा वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स ने किया था. सोबर्स ने 1968 में प्रथम श्रेणी के मैच में छक्का जड़ा था. इसके बाद रविशास्त्री, हर्शल गिब्स और युवराज सिंह ने यह कारनामा कर दिखाया. 2007 में पहली बार खेले गए टी-20 विश्वकप मुकाबले में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओर में 6 छक्के लगाए थे.

Tags

Advertisement