अब ट्विटर पर इस नाम से मौजूद हैं देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

प्रणव मुखर्जी ट्विटर पर अब @CitiznMukherjee नाम से मौजूद हैं. अब प्रणब मुखर्जी का ऑफिशियल अकाउंट @CitiznMukherjee यही है, जहां वो ट्विटर पर लोगों से जुड़ेंगे.

Advertisement
अब ट्विटर पर इस नाम से मौजूद हैं देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

Admin

  • July 25, 2017 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ ले चुके हैं. साथ ही प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर भी अब प्रणब मुखर्जी की जगह राष्ट्रपति कोविंद ने ले ली है. लोग अब भी प्रणब मुखर्जी के आर्काइव अकाउंट @POI13 को ही उनका ट्विटर पर ठिकाना मान रहे हैं. 
 
ट्विटर पर प्रणब मुखर्जी का जो @POI13 अकाउंट दिख रहा है वो आर्काइव अकाउंट है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति रहते हुए जितने भी ट्वीट किये उन सभी को सहेज कर रख दिया गया है. अब इस अकाउंट से किसी तरह की गतिविधि नहीं की जा सकती है. इसलिए अब आप भी इस मुगालते में न रहें कि प्रणब मुखर्जी @POI13 अकाउंट से ही लोगों के साथ जुड़ेंगे.
 
 
प्रणव मुखर्जी ट्विटर पर अब @CitiznMukherjee नाम से मौजूद हैं. अब प्रणब मुखर्जी का ऑफिशियल अकाउंट @CitiznMukherjee यही है, जहां वो ट्विटर पर लोगों से जुड़ेंगे. इस अकाउंट से अभी तक उन्होंने एक ही ट्वीट किया है और वो भी 4 घंटे पहले.
 
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का पहला ट्वीट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने @CitiznMukherjee अकाउंट से ट्वीट किया है- भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हार्दिक बधाई. कामना करता हूं कि आपका आने वाला साल सफल और खुशियों भरा हो. 
 
 
प्रणब मुखर्जी के इस नए अकाउंट को अब तक 1 हजार 629 लोगों ने फॉलो किया है और उन्होंने अभी तक सिर्फ ट्विटर इंडिया को फॉलो कर रखा है. अब अगर आप प्रणब मुखर्जी को ट्विटर पर @CitiznMukherjee के बदले @POI13 पर फॉलो करते हैं तो शायद वो बेकार ही साबित होगा. 

Tags

Advertisement