JEE Advanced 2019 Postponed: एनटीए जेईई एडवांस अप्रैल एग्जाम 2019 कैंसिल, जानें न्यू डेट @jeeadv.ac.in

JEE Advanced 2019 Postponed: 2019 लोकसभा चुनाव की वजह से जेईई अप्रैल 2019 एग्जाम कैंसिल हो गया है. जेईई एडवांस एग्जाम एनटीए द्वारा अब 27 मई को आयोजित किया जाएगा. जेईई अप्रैल एग्जाम, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न की तारीख अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
JEE Advanced 2019 Postponed: एनटीए जेईई एडवांस अप्रैल एग्जाम 2019 कैंसिल, जानें न्यू डेट @jeeadv.ac.in

Aanchal Pandey

  • March 27, 2019 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. JEE Advanced 2019 Postponed: 2019 लोकसभा चुनाव की वजह से जेईई एडवांस 2019 एग्जाम के तारीखों में बदलाव कर गया है. जेईई एडवांस द्वारा जारी न्यू ऑफिशियल नोटिस की मानें तो जेईई एडवांस की परीक्षा अब 27 मई को आयोजित की जाएगी. इससे पहले जेईई एडवांस एग्जाम की डेट 19 मई 2019 रखी थी.

आपको बताते चलें कि 2019 लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान भारत निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च 2019 को किया था. पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 23 मई को किया जाएगा. अंतिम चरण के चुनाव बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, वेस्ट बंगाल,चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश राज्य में होंगे.

जेईई एडवांस 2019 एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस 2 लाख 24 हजार अभ्यर्थी जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे.

जेईई एडवांस 2019 एग्जाम में अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम में प्राप्त स्कोरकार्ड के आधार पर किया जाएगा. एनटीए द्वारा जेईई एडवांस का रिजल्ट परीक्षा के कुछ दिन बाद जारी किया जाएगा.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस समय अप्रैल में आयोजित होने वाली अन्य परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा है.

जेईई एडवांस अप्रैल 2019 एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 07 मार्च 2019 थी.

जेईई एडवांस की तरफ से पहले नोटिस जारी किया गया था कि एनटीए द्वारा जेईई एडवांस एग्जाम 7 से 20 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.

एनटीए ने जेईई एडवांस जनवरी 2019 एग्जाम का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

RPF SI Final Merit List 2019: आरपीएफ एसआई 2019 फाइनल मेरिट लिस्ट रिलीज, चेक @si.rpfonlinereg.org

CG Vyapam Patwari Answer Key 2019: छत्तीसगढ़ व्यापम पटवारी परीक्षा 2019 की आंसर की जारी, 1 अप्रैल तक दर्ज कराएं आपत्ति

Tags

Advertisement