Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan in Saudi Film Festival: फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने सऊदी अरब पहुंचे सलमान खान पर टूट पड़े फैन्स, देखें वीडियो

Salman Khan in Saudi Film Festival: फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने सऊदी अरब पहुंचे सलमान खान पर टूट पड़े फैन्स, देखें वीडियो

Salman Khan in Saudi Film Festival: सुपरस्टार सलमान खान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने सऊदी अरब पहुंचे तो एयरपोर्ट पर फैन्स की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. सभी लोगों की नजरें सलमान की एक झलक पाने की कोशिश में थीं. ज्यादा भीड़ होने की वजह से किसी तरह सलमान की सिक्योरिटी ने उन्हें कार में बैठाया.

Advertisement
Salman Khan in Saudi Film Festival
  • March 26, 2019 11:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का स्टारडम सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी फैली है. यूएई में भी सलमान खान काफी लोकप्रिय हैं. इसका एक नजारा सऊदी एयरपोर्ट पर देखने को मिला. दरअसल सलमान खान सऊदी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने अरब के दहरन शहर पहुंचे. इस दौरान जब वे एयरपोर्ट से निकले तो उनकी एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में लोगों ने उन्हें घेर लिया, जिनमें कुछ लोग एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी थे. सलमान खान की सिक्योरिटी ने किसी तरह उन्हें गाड़ी तक पहुंचाया.

सलमान खान की फिल्म भारत ईद 2019 के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और दिशा पटानी लीड रोल निभा रही हैं. कुछ समय पहले फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया जा चुका है.

https://www.instagram.com/p/Bver_zZAqvM/

सलमान खान के साथ पहले भारत में प्रियंका चौपड़ा मुख्य भूमिका निभा रही थीं, लेकिन अचानक प्रियंका चौपड़ा ने फिल्म करने से इनकार कर दिया. उस समय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि प्रियंका ने निक जोनास से अपनी शादी की तैयारियों को लेकर फिल्म को छोड़ा था. प्रियंका के बाद कैटरीना कैफ को फिल्म में रिप्लेस किया गया.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान फिटनेस फ्रीक भी हैं और अपने बीइंग स्ट्रांग फिटनेस उपकरण ब्रांड से अब वे पूरे देश को भी फिट करेंगे. दरअसल सलमान खान ने जिम के उपकरण बनाने वाली कंपनी जेराइ फिटनेस से 100 फीसदी विनिर्माण अधिकार हासिल कर लिए हैं. सलमान खान ने जिस जेराई विटनेस से सौदा किया है, वह पिछले 25 सालों से देशभर के करीब 100 से अधिक जिमों में उपकरणों की सप्लाई करती है.

https://www.instagram.com/p/BveLSemF95v/

मैंने प्यार किया फिल्म से डेब्यू करने वाले सलमान खान ने अपनी जिंदगी में तेरे नाम, हम आपके हैं कौन, प्यार किया तो डरना किया, दबंग जैसी एक से एक बढ़कर फिल्मों में काम किया. पिछले 10 सालों से सलमान खान एक भी फिल्म ऐसी नहीं है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हुई हो.

Salman Khan Fitness Equipment Being Strong: बीइंग ह्यूमन के साथ-साथ बीइंग फिट भी बनाएंगे सलमान खान, लॉन्च किया नया फिटनेस उपकरण

Sonakshi Sinha Revelation: सोनाक्षी सिन्हा का खुलासा सलमान खान ने दबंग की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर विचित्र तरीके से उन्हें करवाया था इंट्रोड्यूस

Tags

Advertisement