‘जियोफोन’ के बाद रिलायंस ने लॉन्च किया LYF C459 स्मार्टफोन, कीमत है सिर्फ…

रिलायंस ने जियो फोन लॉन्च करने के बाद अब एक और धमाका कर दिया है, हाल ही में कंपनी ने अपनी LYF सीरीज का एक ओर स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

Advertisement
‘जियोफोन’ के बाद रिलायंस ने लॉन्च किया LYF C459 स्मार्टफोन, कीमत है सिर्फ…

Admin

  • July 25, 2017 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : रिलायंस ने जियो फोन लॉन्च करने के बाद अब एक और धमाका कर दिया है, हाल ही में कंपनी ने अपनी LYF सीरीज का एक ओर स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 
 
अगर आपके पास भी है Redmi Note 4 तो हो जाएं सावधान!
 
LYF C459 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 4.5 इंच की IPS डिस्प्ले(720X1280) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ इसमें 1GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो सपोर्ट करता है. 
 
 
जियोफोन का रजिस्ट्रशन शुरू
 
जियो की आधिकारिक साइट jio.com पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कंपनी ने आज से जियो फोन के लिए ग्राहकों की डिटेल लेनी शुरू कर दी है.बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 4699 रुपए तय की गई है. 

अगर आपके पास भी है Redmi Note 4 तो हो जाएं सावधान!

Tags

Advertisement