नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देशों की सेनाएं डोकलाम से पीछे हटने कौ तैयार नहीं हैं. इसी बीच चीन के बीजिंग में ब्रिक्स की एनएसए लेवल की मीटिंग होने वाली है, जिसमें शामिल होने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी जाएंगे, लेकिन उनके चीन दौरे से पहले चीनी मीडिया ने डोभाल को निशाने पर ले लिया है.
चीन सरकार के मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स में छपे एक संपादकीय में डोकलाम विवाद के पीछे डोभाल को जिम्मेदार ठहराया गया है. चीन ने आरोप लगाया है कि डोकलाम में बढ़ते विवाद के पीछे अजीत डोभाल का ही दिमाग है.
चीन के अखबार ने लिखा है कि सीमा पर चीनी और भारतीय सेना के गतिरोध के पीछे डोभाल का ही दिमाग है और भारतीय मीडिया ने ऐसा माहौल बना दिया है कि जैसे डोभाल की यात्रा से दोनों देशों के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा. बता दें कि 27 जुलाई को एनएसए लेवल की मीटिंग होने जा रही है जिसमें भाग लेने के लिए डोभाल बीजिंग जा रहे हैं.
बता दें कि भारत ये उम्मीद कर रहा था कि डोभाल के चीन दौरे से डोकलाम में तनाव कम हो जाएगा. सोमवार को चीन ने भी संकेत दिए थे कि ब्रिक्स बैठक के अलावा चीनी समकक्ष और डोभाल की अलग से मुलाकात होगी, लेकिन अब चीनी अखबार में छपे लेख के बाद डोकलाम में आमने-सामने खड़ी भारत और चीनी सेना के बीच तनाव कम होने की उम्मीद को जोरदार झटका लगा है.