लखनऊ : विपक्ष की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा. विपक्षी दलों ने सत्ता पक्ष का विरोध करते हुए अलग से सदन की कार्यवाही की.
यूपी विधानसभा में पहली बार दो-दो जगह सदन की कार्यवाही हुई. विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्तार करते हुए टंडन हॉल में अलग से सदन की कार्यवाही चलाई.
यूपी विधानसभा में जहां स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित कार्यवाही चला रहे ते तो वहीं टंडन हॉल में लालजी वर्मा की अध्यक्षता में विपक्ष ने अलग से सदन चलवाया. विपक्षी दलों दिवंगत बीजेपी विधायक मथुरा पाल की श्रद्धांजलि तक का बहिष्कार किया और समानांतर कार्यवाही चलाते हुए दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आक्रामक जवाब से खासे नाराज हैं. यूपी में सदन के बजट सत्र में सीएम योगी के जवाब से विपक्षी दल नाराज हैं और उन्होंने इस सत्र का बहिष्कार कर रखा है. विपक्षी दलों की मांग है कि योगी आदित्यनाथ माफी मांगें. विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर धमकाने का आरोप भी लगाया है साथ ही असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.