Jaya Prada Joins BJP: एक्ट्रेस जया प्रदा और पूर्व सांसद जया प्रदा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन कर ली है. बीजेपी उन्हें उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के आजम खान के खिलाफ टिकट दे सकती है. बीजेपी में आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जया प्रदा को अपने अपमान और अमर सिंह का बदला लेने के लिए कह रहे हैं.
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी (सपा) से सांसद रहीं एक्ट्रेस जया प्रदा ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया. बताया जा रहा है कि जया प्रदा ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के कहने पर बीजेपी जॉइन की है. जया प्रदा उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में रामपुर से सपा के आजम खान के खिलाफ टिकट दे सकती है. जया प्रदा के बीजेपी में जाने पर सोशल मीडिया पर भी काफी टिप्पणियां आ रही हैं. ट्विटर पर लोग जया प्रदा का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आजम खान से अपमान का बदला लेने का वक्त आ गया है. दूसरी तरफ कुछ लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जया प्रदा के इस कदम को मौके का फायदा उठाना करार दे रहे हैं.
गीतिका स्वामी नाम की ट्विटर यूजर का कहना है कि आजम खान ने जया प्रदा को एसिड अटैक की धमकी दी थी अब उन्हें रामपुर की जनता चुनाव में जवाब देगी.
https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1110459294242095109
इनका कहना है कि जया प्रदा का बीजेपी में आना गलत है
https://twitter.com/sufiyogini/status/1110468139953713152
पत्रकार माधवन नारायण का कहना है कि जया प्रदा तो बीजेपी में आ गईं, अमर सिंह कहां हैं?
Where is Amar Singh, now that #JayaPrada is in @BJP4India ?
— Madhavan Narayanan (@madversity) March 26, 2019
इनका कहना है कि लोग सिर्फ ग्लैमर को देखकर वोट नहीं देंगे, जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के साथ जो किया वो सबके सामने है
#JayaPrada? Seriously, BJP and Bhakts?
There are still people out there who get carried away by the glamour of yesteryear Bollywood actresses, that too Samajwadi Party rejects close to brokers like Amar Singh and vote for them?? Gosh!
Karma is a bitch! https://t.co/RwG6rqeGWV— Samar (@Samar_Anarya) March 26, 2019
इन्होंने ट्वीट किया है कि जया प्रदा का बीजेपी में स्वागत है, वह रामपुर से चुनाव लड़ें और सपा को हराएं
Welcome to Bjp , fight with full potential in rampur and beat that non-sense From Samajwadi. #JayaPrada
— Gyani Devta (@gyanidevta) March 26, 2019
एक यूजर का कहना है कि बीजेपी जया प्रदा को रामपुर से चुनाव लड़ा सकती है, लेकिन क्या वहां के मौजूदा सांसद आजम खान को हराने में सक्षम नहीं है?
OMG @BJP4India to field just inducted #JayaPrada from Rampur. It don't find sitting MP Dr Naipal Singh capable enough to take on Azam Khan. @naqvimukhtar तो गिनती में भी नहीं रहे
Her 25yrs Journey:
TDP- SP- @AmarSinghTweets Rashtriya Lok Manch- RLD- BJP— Jaspal S🇮🇳 (@Mo_disaster_2) March 26, 2019
रामपुर में बीजेपी का जीतना क्या वाकई मुश्किल होगा?
https://twitter.com/TaiChanga11/status/1110452191699980289
पत्रकार अभिजीत मजूमदार का कटाक्ष
In Tamil Nadu, there was once a Jaya who wore Prada. #JayaPrada
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) March 26, 2019
आजम खान और जया प्रदा के बीच पहले काफी विवाद हुआ था. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जया प्रदा ने आजम खान को चुनाव जीतवाने में काफी मदद की थी, लेकिन बाद में विवाद के चलते जया प्रदा ने सपा छोड़ दी थी. जया प्रदा ने आजम खान पर शोषण के गंभीर आरोप भी लगाए थे. वहीं आजम ने भी जया को नाचने वाली कह दिया था. आजम खान का अमर सिंह से भी विवाद हो चुका है, इसी के चलते उन्होंने सपा को दरकिनार कर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की बात कह दी थी.