बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'बादशाहों' कई वजह से काफी सुर्खियों में है. फिलहाल तो इस फिल्म को लेकर यह खबर आ रही है कि 'बादशाहो' के ट्रेलर के बाद कल फिल्म का दूसरा गाना रिलीज किया जाने वाला है.
. @Baadshaho Song Piya More Out Tomorrow pic.twitter.com/2dqPotbvBw
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 24, 2017
ऐसे में इमरान हाशमी फिल्म के गाने की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और साथ ही फैंस को भी इसके लिए सोशल मीडिया पर उत्साहित करने में लगे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने गाने की रिलीज से ऐन पहले कुछ फोटोज सेशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
Sharam Aur Main Toh Ek Sentence Mein Nahi Aate. Do You’ll Agree? @Baadshaho pic.twitter.com/v8FDb7Fa5C
— emraan hashmi (@emraanhashmi) July 24, 2017
ट्विटर पर चैट के दौरान इमरान हाशमी और सन्नी लियोनी ने गाने में अपने लुक के बारे में बात की साथ ही बताया कि गाने का नाम है ‘पिया मोरे’. दोनों ने एक दूसरे के बारे में बात की.
रामायण से पहले राजश्री की फिल्म में हीरो बने थे ‘राम’, देखें उस फिल्म के 10 के 10 सुपर-डुपर हिट गाने
इमरान ने लिखा, “शर्म और मैं तो एक वाक्य में आते ही नहीं है. क्या आप इससे सहमत हैं?” इसपर सन्नी लियोनी ने लिखा, “इन्नोसेंस और तुम, कभी नहीं! लेकिन मैं और तुम- हैल यस!!”