Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फर्स्ट लुक: लैला ओ लैला.. हुआ पुराना अब देखिये सनी लियोनी और इमरान हाशमी की हॉट जोड़ी के साथ ‘पिया मोरे’

फर्स्ट लुक: लैला ओ लैला.. हुआ पुराना अब देखिये सनी लियोनी और इमरान हाशमी की हॉट जोड़ी के साथ ‘पिया मोरे’

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'बादशाहों' कई वजह से काफी सुर्खियों में है. फिलहाल तो इस फिल्म को लेकर यह खबर आ रही है कि 'बादशाहो' के ट्रेलर के बाद कल फिल्म का दूसरा गाना रिलीज किया जाने वाला है.

Advertisement
  • July 24, 2017 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘बादशाहों’ कई वजह से काफी सुर्खियों में है. फिलहाल तो इस फिल्म को लेकर यह खबर आ रही है कि ‘बादशाहो’ के ट्रेलर के बाद कल फिल्म का दूसरा गाना रिलीज किया जाने वाला है.

ऐसे में इमरान हाशमी फिल्म के गाने की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और साथ ही फैंस को भी इसके लिए सोशल मीडिया पर उत्साहित करने में लगे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने गाने की रिलीज से ऐन पहले कुछ फोटोज सेशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

ट्विटर पर चैट के दौरान इमरान हाशमी और सन्नी लियोनी ने गाने में अपने लुक के बारे में बात की साथ ही बताया कि गाने का नाम है ‘पिया मोरे’. दोनों ने एक दूसरे के बारे में बात की.

रामायण से पहले राजश्री की फिल्म में हीरो बने थे ‘राम’, देखें उस फिल्म के 10 के 10 सुपर-डुपर हिट गाने

इमरान ने लिखा, “शर्म और मैं तो एक वाक्य में आते ही नहीं है. क्या आप इससे सहमत हैं?” इसपर सन्नी लियोनी ने लिखा, “इन्नोसेंस और तुम, कभी नहीं! लेकिन मैं और तुम- हैल यस!!”

 
इसके बाद इमरान ने इस ट्विटर चैट में लिखा, “दिल चुराने आ रहा हूं कल.” इसके साथ ही उन्होंने एनाउंस किया कि कल रिलीज होगा ‘पिया मोरे’ गाना. आपको बताते चलें कि फिल्म का पहला गाना ‘मेरे रश्के कमर’ रिलीज कर दिया गया है. इसमें अजय देवगन और इलियाना के रोमांस को खूब पसंद किया जा रहा है.

Tags

Advertisement