TV के मशहूर शो ‘कुबूल है’ और बड़े अच्छे लगते हैं से घर घर में फेमस हुई चाहत खन्ना एक बार फिर से मां बनने वाली है. इससे पहल चाहत ने बीते साल सितम्बर में एक बेटी को जन्म दिया था.
चाहत ने 2013 में शहरूख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से निकाह किया था. हाल ही में चाहत ने अपना एक फोटो शेयर किया है जिसमें वो बेबी बंप दिखा रही हैं. इतनी जल्दी दूसरी बार मां बनने को लेकर चाहत का कहना है कि ‘मैं बच्चों के बीच गैप की थ्यौरी को नहीं मानती, मैं सिर्फ भगवान में विश्वास रखती हूं.’
सावन स्पेशल गानों का VIDEO: सुनील दत्त से राजेश खन्ना, अमिताभ से धर्मेंद और श्रीदेवी से बिपाशा तक
चाहत कहती है कि मैंने अपनी मैटरनिटी लीव बढ़ा ली है और मैं अभी सिर्फ अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहती हूं. क्योंकि मैं मानती हूं, कि मां होने का मतलब है कि आप फूल टाइम काम करते है. लेकिन फिर भी बच्चों कि जिम्मेदारी निभाकर मैं फिर से इंडस्ट्री की ओर लौटूंगी और अच्छे से काम करूंगी.
रामायण से पहले राजश्री की फिल्म में हीरो बने थे ‘राम’, देखें उस फिल्म के 10 के 10 सुपर-डुपर हिट गाने