नई दिल्ली: प्यार अमर और शाश्वत होता है. प्यार का इजहार करने के लिए किसी खास उम्र की जरूरत नहीं होती है. यह समय की सीमा के पार होता है जो हमेशा के लिए दिल और यादों में बस जाता है. आज की तस्वीरों को देखकर ये साबित हो जाता है कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है.
जब रूसी फोटोग्राफर इरीना नेदलकोवा ने कार्ल और एली फ्रेडिक्सन की खूबसूरत यात्रा को अपने कैमेर में कैद कर जब उसे फेसबुक पर शेयर किया, तो लोगों ने भी माना कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती.
इरीना नेदलकोवा ने अपने कैमरे की लेंस से न सिर्फ दोनों की तस्वीर को उतारा है, बल्कि उसने दोनों के बीच स्थाई संबंधों को दिखाया है. कार्ल और ऐली एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं उसे बस इन तस्वीरों से ही समझा जा सकता है.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
अगर तस्वीरें पसंद आईं तो इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें…