Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान के लाहौर में धमाका, 20 की मौत, 30 घायल

पाकिस्तान के लाहौर में धमाका, 20 की मौत, 30 घायल

पाकिस्तान के महानगर लाहौर में बम ब्लास्ट की खबर है. इस धमाके में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं

Advertisement
  • July 24, 2017 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लाहौर: पाकिस्तान के महानगर लाहौर में बम ब्लास्ट की खबर है. इस धमाके में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह ब्लास्ट अरफा करीम टॉवर के नजदीक हुआ है.
 
बचाव और राहत दल की टीमों को मौके के लिए रवाना कर दी गई है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका  के पीछे  किसी अांतकी संगठन का हाथ है या फिर कोई और कारण है. लेकिन वहां के डीआईजी ने कहा है कि ब्लास्ट के जरिए बाजार में तैनात पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया गया है.
 
धमाके के बाद से ही पूरे इलाके के पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस धमाके में कुछ बाइक और एक गाड़ी के डैमेज होने की सूचना है. पाकिस्तान आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने भी इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं. सड़कों को भी बंद कर दिया गया है. 

Tags

Advertisement