Advertisement

UGC NET 2017 : परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1 अगस्त से होंगे ऑनलाइन पंजीकरण

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज UGC NET Nov 2017 परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है.

Advertisement
  • July 24, 2017 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने UGC NET Nov  2017 परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है. सीबीएसई विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) परीक्षा के अगले संस्करण आयोजित करने के लिए निर्धारित है.
 
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अगस्त से शुरू होंगे. आवेदन की आखिरी तारीख अगस्त 30 होगी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर अधिसूचना जारी हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर लिंक पर देख सकते हैं.
 
नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई 05 नवंबर, 2017 को सहायक प्रोफेसर के लिए जूनियर रिसर्च फैलोशिप और पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट cbsenet.nic.in पर 24 जुलाई, 2017 को जारी विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.
 
 
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा आयोजित कर रहा है. 
 
बता दें कि कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर की व्याख्यान और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) की पात्रता निर्धारित करने के लिए जुलाई और दिसंबर के महीनों में एनईटी (NET) परीक्षा दो बार आयोजित किया जाता है.

Tags

Advertisement