Rahul Gandhi Minimum Income Guarantee Scheme Nyay Political Reactions: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को 5 करोड़ गरीब परिवारों के लिए हर साल 72,000 रुपये मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम न्याय की घोषणा कर मास्टरस्ट्रोक मारा है. वहीं बीजेपी ने इसपर तंज कसते हुए इसे अव्यावहारिक बताया है और कहा है कि हारे हुए तो चांद देने का भी वादा कर सकते हैं.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष ने फिर से मिनिमम इनकम गारंटी का दावा दोहराते हुए इसे न्याय बताया और कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होने पर देश के सबसे गरीब 5 करोड़ परिवारों को न्यूनतम आय की गारंटी के तहत हर साल 12,000 रुपये दिए जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र जारी होने से पहले ही इस ऐलान के बाद सियासी गलियों में हलचल मच गई. जहां कांग्रेस समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और वे इसे मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं, वहीं बीजेपी इस दावे पर सवाल उठा रही है और जमकर तंज कस रही है.
राहुल गांधी की न्याय स्कीम पर तंज कसते हुए बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि जब आप की हार होनी तय हो तो आप चांद देने का भी वादा कर सकते हैं. कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष के इस दावे-वादे को गंभीरता से नहीं लेगा. राम माधव ने कहा कि गरीबों को पहले से ही कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह व्यावहारिक फैसला नहीं है और लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने इस तरह का वादा किया है.
If you are sure about your defeat, you can promise moon. Who takes it seriously? Already under different schemes poor families get much more support. Is it in addition to those schemes or they all will be subsumed in it? https://t.co/dnKI24HvjO
— Ram Madhav (@rammadhav_) March 25, 2019
मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इस साल की शुरुआत में छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान ऐलान किया था कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होती है तो हम गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देंगे. इसी दावे पर चुनावी मुहर लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो देश के 20 फीसदी सबसे गरीब 5 करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को मिनिमम गारंटी स्कीम देंगे, जिसके तहत गरीब परिवारों को 6000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.
राहुल गांधी ने मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम का नाम न्याय रखा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि है इस न्याय स्कीम से गरीबों को न्यूनतम आमदनी का हक मिलेगा और गरीबी दूर होगी. उन्होंने इसकी तुलना सामाजिक न्याय और समानता से की.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस न्याय स्कीम को लेकर काफी अर्थशास्त्रियों से बातचीत की गई है और सबने इसे पावरफुल और गरीबी मिटाने की दिशा में लाभकारी बताया है. उन्होंने कहा कि यह स्कीम गरीबी पर जबरदस्त प्रहार है.
अभी-अभी राहुल गाँधी की इस प्रेस-कान्फ्रेंस पर पाँच अलग-अलग चैनलों की हैडलाइन व वहाँ मुस्तैद “पक्षकारों” की टिप्पणियाँ देखीं ! राजनैतिक पार्टियाँ खामखां नेताओं की रैलियों में पैसा फूँक रही हैं जबकि भाई लोग अपनी-अपनी पार्टियों के “एजैण्डानुसार” दिन-रात काम पर लगे ही हुए हैं !😳🙏 https://t.co/aYYAt6euZb
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 25, 2019
https://twitter.com/gunjakapoor/status/1110101747790479360