Jaya Prada to Join BJP: बीजेपी से जुड़ सकती हैं जया प्रदा, सपा के आजम खान के खिलाफ रामपुर से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

Jaya Prada to Join BJP: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले समाजवादी पार्टी से सासंद रह चुकीं एक्ट्रेस जया प्रदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकती हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी जया प्रदा को उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान के खिलाफ टिकट दे सकती हैं. बताया जा रहा है कि जया प्रदा पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह के कहने पर बीजेपी में आ रही हैं. दूसरी ओर हरियाणवी सिंगर और डांसर के भी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने की खबर आ रही है. सपना चौधरी के पहले कांग्रेस से जुड़ने की अटकलें चली थीं लेकिन बाद में उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया था.

Advertisement
Jaya Prada to Join BJP: बीजेपी से जुड़ सकती हैं जया प्रदा, सपा के आजम खान के खिलाफ रामपुर से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

Aanchal Pandey

  • March 25, 2019 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) से सांसद रह चुकीं जया प्रदा लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन कर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी जया प्रदा को उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सपा के आजम खान के सामने प्रत्याशी बना सकती है. आपको बता दें कि जया प्रदा को अमर सिंह पहले सपा में लेकर आए थे, अब खबर है कि जया बीजेपी का दामन थाम सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामपुर से बीजेपी ने अभी प्रत्याशी का एलान नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर सपा ने आजम खान को रामपुर से टिकट दिया है. ऐसे में यदि जया प्रदा बीजेपी में आती हैं तो पार्टी उन्हें रामपुर से आजम खान के सामने उतार सकती हैं. इसके अलावा रामपुर से बीजेपी केंद्रीय मंक्षत्री मुख्तार अब्बास नकवी को उतारने पर भी विचार कर रही हैं.

 

आपको बता दें कि जया प्रदा को पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ही समाजवादी पार्टी में लेकर आए थे. जया प्रदा ने रामपुर में आजम खान के समर्थन में प्रचार भी किया था. इसके बाद आजम खान और जया प्रदा के बीच विवाद की खबरें भी आई थीं. जया ने आजम खान के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे.

 

हालांकि अब अमर सिंह सपा छोड़ बीजेपी को समर्थन देने का एलान कर चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन के तहत ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार भी लगाया है. बताया जा रहा है कि अमर सिंह के कहने पर अब जया प्रदा भी भाजपा में शामिल हो सकती हैं.

वहीं दूसरी ओर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के भी बीजेपी मेंं शामिल होने की खबरें आ रही हैं. सपना चौधरी के पहले कांग्रेस से जुड़ने की अटकलें चली थीं. उनका साइन किया हुआ कांग्रेस मेंबरशिप फॉर्म भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि सपना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद के कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की खबरों को झूठा बता दिया. अब इसके बाद उनके बीजेपी से जुड़ने की बात सामने आ रही है. हालांकि इस खबर पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Jaya Prada On Azam Khan: क्यों जया प्रदा करना चाहतीं थीं सुसाइड, खुद किया बड़ा खुलासा

Jaya Prada Acid Attack: सपा नेता आजम खान पर जयाप्रदा ने लगाया ये गंभीर आरोप, अमर सिंह को बताया गॉडफादर

Tags

Advertisement