IPL 2019 RR vs KXIP Online Live Streaming: आईपीएल के 12वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार यानि 25 मार्च को राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच से पहले जानिए कब कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
जयपुर. IPL 2019 RR vs KXIP Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन में सोमवार यानि 25 मार्च को राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहाते नजर आए. दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. कागजों पर दोनों ही टीम मजबूत नजर आ रही है. मैच से पहले ये कहना बेहद मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी है.
रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना पहला मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर अपनी शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी और फैन्स को जीत का गिफ्ट देना चाहेगी. यह आईपीएल सीजन 12 का चौथा मुकाबला है. अभी तक इस सीजन में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं, जिसकी उम्मीद फैन्स को आगे भी है.
कहां खेला जाएगा राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब का मैच?
राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) का मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में देखना दिलचस्प होता है किस खिलाड़ी को अवसर मिलता है.
कब खेला जाएगा राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच यह मैच?
राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला 25 मार्च यानि सोमवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे. राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर अपने इस सीजन की शुरुआत करेगी.
https://youtu.be/eBiUGlOrNHc
किस स्टेडियम पर खेला जाएगा राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच का मैच?
राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीम के लिए अहम है. इस मैच के रोमांचक होने की फैन्स को बेहद उम्मीद है.
https://youtu.be/do0sHXF1eos
कितने बजे शुरू होगा राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाने वाला मैच?
राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार रात 08.00 बजे खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दोनों ही टीमों का पहला मुकाबला है. ऐसे में दोनों टीमों की नजरें अपना पहला मैच जीतने पर होगी.
https://youtu.be/4kPGpMy6IcM
किस चैनल पर देख सकते हैं राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले आईपीएल के मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. हिंदी में मैच देखने के लिए स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
https://youtu.be/Kj3aXLi_cSk