नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमंसग जल्द ही भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, आप भी अगर नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ समय इंतजार कर लें क्योंकि सैमसंग का ये फोन कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा.
सैमसंग Galaxy J7 Nxt के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले(720X1280) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 2GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है.
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी J7 Nxt की कीमत 11,490 रुपए होने की उम्मीद है, ये स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध हो सकता है. इस फोन को कंपनी 23 अगस्त को लॉन्च कर सकती है.