Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संसद भवन में आज सांसद देंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विदाई

संसद भवन में आज सांसद देंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विदाई

मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को रविवार को सांसदों की ओर से विदाई दी जाएगी. संसद के सेंट्रल हॉल में विदाई कार्यक्रम होगा. प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है..

Advertisement
  • July 23, 2017 4:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को रविवार को सांसदों की ओर से विदाई दी जाएगी, संसद के सेंट्रल हॉल में विदाई कार्यक्रम होगा. प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.

आपको बता दें कि कल पीएम मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति के सम्मान में डिनर पार्टी रखी थी. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भेंट किया.

आज प्रणब दा का विदाई भोज, पीएम के बुलावे पर नीतीश कुमार भी होंगे शामिल

हैदराबाद हाउस में आयोजित इस समारोह में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी हिस्सा लिया. इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई विपक्षी नेता भी इस पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

रविवार को प्रणब मुखर्जी संसद के सेंट्रल हॉल में आखिरी बार सांसदों को संबोधित करेंगे. बता दें कि 25 जुलाई को भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शपथ ग्रहण करेंगे.

Tags

Advertisement