Kangana Ranaut Wants National Award: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा है कि उन्हें मणिकर्णिका फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो अवॉर्ड सेरेमनी की विश्वसनीयता पर सवाल उठ सकते हैं. कंगना रनौत ने मणिकर्णिका फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था, उन्होंने यह फिल्म डायरेक्ट भी की थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शनिवार को अपना 32 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कंगना ने कहा कि फिल्म मणिकर्णिका को नेशनल अवॉर्ड (राष्ट्रीय पुरस्कार) मिलना चाहिए. कंगना रनौत ने जनवरी 2019 में रिलीज हुई मणिकर्णिका फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया था. फिल्म में दर्शकों ने कंगना के किरदार की काफी सराहना की थी. अब कंगना का खुद को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड की हकदार मान रही हैं.
कंगना रनौत ने यह बात अपने 32वें जन्मदिन के दौरान कही. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यदि हम किसी का सम्मान न करें तो धीरे-धीरे लोग उसे सम्मान देना बंद कर देते हैं. इसी तरह यदि मणिकर्णिका को नेशनल अवॉर्ड नहीं मिलता है तो अवॉर्ड सेरेमनी की विश्वसनीयता पर सवाल उठ सकते हैं.’
साथ ही कंगना ने अंधाधुन फिल्म में तबू की एक्टिंग की भी सराहना की. कंगना ने कहा कि पिछले साल तबू ने अंधाधुन में अच्छी परफोर्मेंस दी. उनकी अदाकारी से वह काफी प्रभावित हुई हैं. अगर उन्हें कोई मणिकर्णिका से ज्यादा अच्छी परफोर्मेंस के बारे में पूछे तो निश्चित तौर पर वे उनकी एक्टिंग की सराहना करेंगी.
आपको बता दें कि कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म जनवरी 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को खुद कंगना रनौत और क्रिश ने डायरेक्ट किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. मणिकर्णिका में कंगना ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का दमदार किरदार निभाया था.
इसके अलावा कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में भी करने वाली हैं. यह फिल्म तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में बनेगी. हालांकि अभी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने भारी-भरकम राशि की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने इसके लिए 24 करोड़ रुपये मांगे हैं.