मर्सडीज जीएलए और BMW X1 को टक्कर देने आ रही है वोल्वो की ये नई कार

वोल्वो की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्ससी40 को जल्द ही भारत में उतारने की तैयारी में लगी हुई है. कंपनी ने इस एसयूवी कार पर काम भी शुरू कर दी है

Advertisement
मर्सडीज जीएलए और BMW X1 को टक्कर देने आ रही है वोल्वो की ये नई कार

Admin

  • July 22, 2017 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: वोल्वो की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्ससी40 को जल्द ही भारत में उतारने की तैयारी में लगी हुई है. कंपनी ने इस एसयूवी कार पर काम भी शुरू कर दी है. वोल्वो ने एक्ससी40 कॉन्सेप्ट को पिछले साल स्वीडन में दिखाया गया था.
 
इसका मुकाबला ऑडी क्यू3, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और मर्सिडीज़ जीएलए से होगा.  संभावना है कि भारत में इसे अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जा सकता है.
 
यह पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड अवतार में नजर आएगी. बताया जा रहा है कि भारत में कंपनी सबसे पहले इसके डीजल वर्जन को उतारेगी उसके बाद पेट्रोल और हाइब्रिड वर्तन उतारे जा सकते है.
 
कंपनी का कहना है की जीएसटी के बाद भारत में हाइब्रिड कारों पर टैक्स बढ़ गया है, कंपनी के अनुसार भविष्य में वह यहां और नई हाइब्रिड कारें भी उतारेगी. फिलहाल भारत में वोल्वो की एक्ससी90 एसयूवी कार प्लग इन हाइब्रिड वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध है.
 
भारत में वोल्वो कार के बिक्री की बात करे तो देश में हुई कुल बिक्री में इसकी 5 फीसदी हिस्सेदारी है. बात करें एक्ससी40 की तो इसे भारत में कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, इस में थॉर की हमर से प्रेरित डिजायन वाले हैडलैंप्स लगे थे.
 

Tags

Advertisement