ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया लगातार बधाई मिल रही है. इसी बाच भारत के पूर्व सलामी और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है. साथ ही सहवार ने ये भी माना है कि टीम इंडिया विजयी पताका लहराकर ही वापस आएगी.
Our girls always make us proud. Wishing them the best for tomorrow’s finals.
Chak De India ! pic.twitter.com/mmrNJduJKE— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 22, 2017