जब 399 रु में अनलिमिटेड कॉल्स है तो सांसदों को 15 हजार टेलिफोन भत्ता क्यों: मधु किश्वर

देश की जानी-मानी लेखिका और सोशल एक्टिविस्ट मधु किश्वर ने सांसदों-नेताओं के टेलिफोन भत्ता को लेकर निशाना साधा है. मधु ने करदाताओँ के पैसों की फिजूल खर्ची और टेलीफोन भत्ते को लेकर सांसदों को न सिर्फ कठघरे में खड़ा किया है, बल्कि इसे बड़ा मजाक करार दिया है.

Advertisement
जब 399 रु में अनलिमिटेड कॉल्स है तो सांसदों को 15 हजार टेलिफोन भत्ता क्यों: मधु किश्वर

Admin

  • July 22, 2017 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: देश की जानी-मानी लेखिका और सोशल एक्टिविस्ट मधु किश्वर ने सांसदों-नेताओं के टेलिफोन भत्ता को लेकर निशाना साधा है. मधु ने करदाताओँ के पैसों की फिजूल खर्ची और टेलीफोन भत्ते को लेकर सांसदों को न सिर्फ कठघरे में खड़ा किया है, बल्कि इसे बड़ा मजाक करार दिया है.
 
मधु ने ट्वीट के जरिये देश के सभी सांसदों-नेताओं पर पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब देश में अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट की सेवा महज 399 रुपये में उपलब्ध है, तो फिर हमारे सांसद टेलीफोन भत्ता के रूप में 15000 रुपये क्यों लेते हैं.
 
 
उन्होंने 21 जुलाई को ट्वीट के जरिये टेलीफोन भत्ते के रूप में सांसदों को मिलने वाली बड़ी राशि के आंकड़े को दिखाया है. हमारे देश में राज्यसभा सांसदों की संख्या 245 और लोकसभा सांसदों की संख्या 545 है. कुल मिलाकर 790 सांसद होते हैं. 
अगर आंकड़ों को कैलकुलेट किया जाए तो जब एक सांसद को टेलीफोन भत्ता मासिक 15000 रुपये मिलते हैं तो पूरे 790 सांसदों की बात करें तो ये भत्ता 1 करोड़ 18 लाख 50 हजार रुपये होता है. 
 
 
उन्होंनें इस आंकड़ें को दिखाकर सवाल उठाया है कि आखिर करदाताओँ के पैसों को क्यों इस तरह से बर्बाद किया जा रहा है. बता दें कि इनके ट्वीट को अब तक 866 लोग लाइक कर चुके हैं. 

Tags

Advertisement