सिरसा: हरियाणा में 4 साल की मासूम लड़की के साथ एक ऐसी क्रूरता की खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दऱअसल यहां पोते की चाहत में एक दादा-दादी ने अपनी मासूम पोती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं.
खबर के अनुसार यह घटना हरियाणा के सिरसा जिले की है. यहां पोते की चाहत ने 4 साल की मासूम के दादी ने उसके प्राइवेट पार्ट्स को गर्म चिमटे से दाग दिया है.
वहीं जब इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो वो तुरंत उनके घर पहुंची. जिसके बाद घरवालों ने बच्ची के शरीश पर पड़े जख्म के बारे में झूठ बोलते हुए कहा कि शरीर पर गरम चाय गिर गई है. हालांकि पुलिस ने पुलिस ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बाल संरक्षण अधिकारी अंजना डूडी का कहना है कि हमें गुप्त रूप से सूचना मिलती थी कि एक बच्ची का शारीरिक शोषण हो रहा है. हमने जांच किया तो पता चला कि बच्ची की दादी ने उसके प्राइवेट पार्ट्स को गरम चिमटे से दागा है. जिसके बाद हम उसके घर पहुंचे तो उसकी हालत खराब थी और उसे तुंरत इलाज के लिए अस्पताल ले गए.