RRB ALP Technician scorecard final answer key: आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की जारी, चेक @rrbcdg.gov.in

RRB ALP Technician scorecard final answer key: रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB) ने एलएलपी टेक्नीशियन एग्जाम का फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. आरआरबी एलएलपी टेक्नीशियन एग्जाम जनवरी और फरवरी में आयोजित की गई थी. अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा रिजनल वेबसाइट पर भी जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
RRB ALP Technician scorecard final answer key: आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की जारी, चेक @rrbcdg.gov.in

Aanchal Pandey

  • March 24, 2019 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB ALP Technician scorecard final answer key: रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB) ने एलएलपी टेक्नीशियन एग्जाम का फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB) की तरफ से कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) स्टेज 2 एग्जाम 21, 22, 23 और 9 फरवरी को आयोजित किया गया था. रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB) द्वारा आयोजित एलएलपी टेक्नीशियन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) स्टेज 2 एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो अभ्यर्थी फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड 25 मार्च 2019 तक की रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB) एएलपी टेक्नीशियन भर्ती के जरिए कुल 64 371 पदों पर भर्तियां करेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB) द्वारा अगले चरण एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन 6 अप्रैल 2019 को जारी किया जाएगा. जबकि एग्जाम का आयोजन 16 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाएगा.

RRB ALP CBT 2 Technician scorecard How to Download: आरआरबी एलएलपी टेक्नीशियन एग्जाम स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की कैसे करें डाउनलोड

– आरआरबी एएलपी सीबीटी टेक्नीशियन एग्जाम 2019 में शामिल अभ्यर्थी सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एग्जाम 2019 का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
– आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद एएलपी सीबीटी स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
– आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एग्जाम स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की आपके सामने होगा.
– आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एग्जाम स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी आपको जरूरत पड़ेगी.

RRB ALP, Technician scorecard, final answer key Where to check: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन स्कोरकार्ड, फाइनल आंसर कहां करें चेक

RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in),
RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in),
Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in),
Malda (www.rrbmalda.gov.in),
Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in),
Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in),
Patna (www.rrbpatna.gov.in),
Ranchi (www.rrbranchi.gov.in),
Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in),
Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in),
Ajmer (www.rrbajmer.gov.in)
Allahabad (www.rrbald.gov.in),
Bangalore (www.rrbbnc.gov.in),
Bhopal (www.rrbbpl.nic.in),
Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in),
Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in),
Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in),
Chennai (www.rrbchennai.gov.in),
Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in),
Siliguri (www.rrbsiliguri.org),
Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)

https://www.youtube.com/watch?v=sAyQlBRzgcI

UPSC Combined Geo-Scientist and Geologist Exam 2019: यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट 2019 एग्जाम नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल्स @upsc.gov.in

UPSC Combined Geo-Scientist and Geologist Exam 2019: यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट 2019 एग्जाम नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल्स @upsc.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=zyR63vb_s9M

Tags

Advertisement