Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज प्रणब दा का विदाई भोज, पीएम के बुलावे पर नीतीश कुमार भी होंगे शामिल

आज प्रणब दा का विदाई भोज, पीएम के बुलावे पर नीतीश कुमार भी होंगे शामिल

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की विदाई के मौके पर शनिवार को दिल्‍ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिनर आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी ने खासतौर पर नीतीश कुमार को बुलावा भेजा है.

Advertisement
  • July 22, 2017 3:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की विदाई के मौके पर शनिवार को दिल्‍ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिनर आयोजित किया जाएगा. इस भोज में नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी के मंत्री और एनडीए के नेता शामिल होंगे. खास बात ये है कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी इसमें शामिल होंगे. पीएम मोदी ने खासतौर पर नीतीश कुमार को बुलावा भेजा है.
 
बिहार बीजेपी की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार भी रात्री भोज में शामिल होने के लिए जाएंगे. डिनर कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं में नीतीश कुमार विपक्षी दलों के एकमात्र सीएम होंगे. अन्य विपक्षी दलों के सीएम ने इस डिनर कार्यक्रम से हालांकि दूरी बना रखी है. 
 
 
नीतीश कुमार बिहार सरकार में सहयोगी लालू यादव के परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं. तनाव महागठबंधन को लेकर है. मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है. 
 
 
बता दें कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन एकता को दरकिनार कर एनडीए के उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन दिया था. गुरुवार को नतीजे आने के बाद नीतीश ने फोन कर कोविंद को बधाई भी दी थी. रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी थे.

Tags

Advertisement