Sapna Choudhary Joins Congress: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले हरियाणवी डांसर सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. सपना चौधरी को कांग्रेस मथुरा लोकसभा क्षेत्र से टिकट दे सकती है. यदि ऐसा होता है तो सपना चौधरी मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रत्याशी नरेंद्र सिंह के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को अपने पाले में ले लिया है. कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि सपना चौधरी कांग्रेस से जुड़ने वाली हैं. अब सपना ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से दिल्ली में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के सामने कांग्रेस जॉइन की. इससे पहले यह भी अटकलें चल रही थीं कि सपना चौधरी को कांग्रेस मथुरा से लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती हैं. उनके कांग्रेस से जुड़ने के बाद इन अटकलों को और भी तेजी मिल गई हैं. यदि कांग्रेस आगामी चुनाव में सपना को मथुरा से प्रत्याशी बनाती है तो वहां चुनाव और भी दिलचस्प हो जाएगा. क्योंकि मथुरा से बीजेपी ने सांसद हेमा मालिनी को टिकट दे दिया है. वहीं आरएलडी से नरेंद्र सिंह चुनावी मैदान में उतर गए हैं. ऐसे में सपना चौधरी मथुरा सीट पर हेमा मालिनी और आरएलडी के नरेंद्र सिंह तोमर की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
सपना चौधरी के मथुरा से चुनाव लड़ने पर क्या होंगे वहां के समीकरण?
बीजेपी ने मथुरा से एक बार फिर एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर भरोसा जताया है. वह इस सीट से 2014 में भी चुनाव जीत चुकी हैं. वहीं कांग्रेस के पास हेमा मालिनी के तोड़ के रूप में सपना चौधरी से बेहतर कोई प्रत्याशी नजर नहीं आ रहा है. कारण यह कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस इलाके में सपना चौधरी की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है और सपना चौधरी जाट समाज से आती हैं. मथुरा एक जाट बाहुल्य इलाका है. जानकारों का मानना है कि यदि कांग्रेस सपना चौधरी को मथुरा से प्रत्याशी बनाती है तो उसे दोहरा फायदा मिलेगा.
इसके अलावा यूपी में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन में यह सीट राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के खाते में आई है. आरएलडी ने पहली बार इस सीट पर किसी गैर जाट प्रत्याशी को उतारा है. नरेंद्र सिंह इस बार आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सपना चौधरी हेमा मालिनी के साथ-साथ आरएलडी के वोटों में भी सेंध लगा सकती हैं.
मथुरा लोकसभा सीट का गणित-
मथुरा लोकसभा क्षेत्र में जाट और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं. यह इलाका जाट बाहुल्य है और आरएलडी हर बार जाट प्रत्याशी को ही चुनावी मैदान में उतारती है. हालांकि पिछली बार मथुरा का जाट वोटर बीजेपी के पाले में खिसक गया था, जिसका फायदा हेमा मालिनी को मिला और उन्होंने जीत दर्ज की. हालांकि इस बार की सियासी स्थिति पिछली बार से कुछ अलग है.
यदि सपना चौधरी बीजेपी और आरएलडी के जाट वोटबैंक में सेंध मारने में कामयाब रहीं तो मथुरा से उनके जीतने का ज्यादा चांसेज नजर आ रहे हैं. हालांकि ये स्थिति तब होगी जब कांग्रेस सपना को मथुरा से प्रत्याशी बनाती है. फिलहाल कांग्रेस आलाकमान की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
Popular Dancer from Haryana
Sapna choudhary saysShe will campaign for congress party in every part of India
pic.twitter.com/dswP9RhLxh— Vishwajeet Singh 🇮🇳 (@nargunduandhra) June 22, 2018