Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश की राजधानी में सुरक्षा के नाम पर किसानों के बच्चों को नहीं मिली मॉल में एंट्री

देश की राजधानी में सुरक्षा के नाम पर किसानों के बच्चों को नहीं मिली मॉल में एंट्री

क्षिणी दिल्ली के डीएलएफ साकेत मॉल में बुधवार को शर्मनाक घटना घटी. दरअसल महाराष्ट्र से दिल्ली आए करीब 40 बच्चों को मॉल के भीतर घुसने तक नहीं दिया गया. ये वो बच्चे थे जो दिल्ली के जंतर-मतंर पर प्रदर्शन के लिए आए थे और इनके किसान माता-पिता ने कर्ज या दूसरी किसी परेशानी की वजह से आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement
  • July 21, 2017 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के डीएलएफ साकेत मॉल में बुधवार को शर्मनाक घटना घटी. दरअसल, महाराष्ट्र से दिल्ली आए करीब 40 बच्चों को मॉल के भीतर घुसने तक नहीं दिया गया.
 
अंग्रेजी वेबसाइट द हिंदू के मुताबिक, ये वो बच्चे थे जो दिल्ली के जंतर-मतंर पर प्रदर्शन के लिए आए थे और इनके किसान माता-पिता ने कर्ज या दूसरी किसी परेशानी की वजह से आत्महत्या कर ली थी. 
 
 
दरअसल जंतर-मंतर पर किसान मुक्ति यात्रा मे भाग लेने के बाद इन 40 बच्चों को स्वराज इंडिया के स्वयंसेवक दक्षिण दिल्ली के डी.एल.एफ साकेत माल घुमाने ले गए थे लेकिन मॉल की सुरक्षा कर रहे गार्डों ने इन्हें मॉल से बाहर निकाल दिया.
 
इस मामले पर स्वराज इंडिया के प्रमुख अनुपम के मुताबिक बच्चे सुबह से प्रदर्शन में शामिल थे इसलिए शाम को स्वराज इंडिया के स्वमंसेवक इन्हें मॉल घुमाने ले गए, लेकिन मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मॉल में घुसने नहीं दिया. 
 
 
इस मामले पर मॉल प्रबंधन का भी जवाब आया है. उन्होंने बच्चों को भगाने की खबर को सिरे से नकारते हुए कहा कि उन्होंने बड़े प्यार से बच्चों का स्वागत किया लेकिन कुछ सुरक्षा कारणों की वजह से बच्चों के मॉल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.

Tags

Advertisement