पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन बड़ी रैलियां करने जा रहे हैं. वह 9 अगस्त को गया में, 19 अगस्त को सहरसा में और 30 अगस्त को भागलपुर में रैली करेंगे.
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन बड़ी रैलियां करने जा रहे हैं. वह 9 अगस्त को गया में, 19 अगस्त को सहरसा में और 30 अगस्त को भागलपुर में रैली करेंगे.
रैली में वह विकास और सुशासन को मुद्दा बनाएंगे जिसे लेकर 25 जुलाई को उन्होंने मुजफ्फरपुर रैली के दौरान ‘जंगलराज’ से लालू-नीतीश पर निशाना साधा था. मोदी के गया में रैली करने से मगध और पटना, सहरसा की रैली से कोसी, पूर्णिया (सीमांचल का इलाका) और भागलपुर की रैली से दक्षिण बिहार का हिस्सा कवर हो जाएगा.
दूसरी तरफ नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी चुनाव के लिए अपने-अपने दांव लगाने शुरु कर दिए हैं. नीतीश बिहार में ‘बढ़ चला बिहार’ अभियान, ‘हर घर दस्तक’ से अपनी सरकार की नीतियों की सफलता गिना रहे हैं. वहीं लालू ने कुछ दिनों पहले ही जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में धरना दिया और आरोप लगाया कि मोदी सरकार पिछड़ों और दलितों को उनका हक़ नहीं देना चाहती.