हल्द्वानी : आसमान से बरसने वाली बारिश कब आफत बन जाए ये कोई नहीं जानता,पूरे उत्तराखंड में इस समय मानसून अपने चरम पर है और भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
हल्द्वानी में भी हालात बारिश की वजह से अस्त-व्यस्त हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के लालकुंआ इलाके में ग्वाला नदी उफान पर है, ऐसे में लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं.
गौरतलब है कि कई बार यहां के लोग प्रशासन से पुल के निर्माण को लेकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन इन लोगों को प्रशासन की ओर से मदद नहीं बल्कि सिर्फ आश्वासन ही मिला है. जिला प्रशासन का कहना है कि ये एक आरक्षित क्षेत्र है, यहां 41 परिवार रहते हैं जिनके लिए हमने 3 महीने तक का राशन बंटवा दिया है.
प्रशासन ने इस बात का भी दावा किया है कि किसी भी आपातकालिन स्थिति से निपटने के लिए हमने एक हैलिपैड भी बनवाया है लेकिन फिलहाल लोग अपने जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं.