PUBG Mobile Ban: अब भारत में लोग लगातार 2 घंटे से ज्यादा पबजी नहीं खेल पाएंगे. ऑनलाइन वीडियो गेम पबजी के डेवलेपर्स में दो घंटे से ज्यादा खेलने वाले यूजर्स को एक के बाद एक हेल्थ रिमाइंडर देना शुरू कर दिया है. यदि इन्हें नजरअंदाज कर दिया जाए तो कुछ मिनटों के लिए यूजर्स पबजी नहीं खेल पाते हैं. गुजरात के साथ देशभर में पबजी को बैन करने की उठ रही मांग के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.
नई दिल्ली. ऑनलाइन वीडियो गेम पबजी (PlayerUnknown’s Battlegrounds) को गुजरात में कई जगहों पर बैन किया जा चुका है. इसके बाद भारत में अन्य जगहों पर पबजी को बैन करने की मांग उठ रही है. इससे बचते हुए पबजी गेम के डेवलेपर्स ने अब भारत में 2 घंटे से ज्यादा गेम खेलने वाले यूजर्स को रिमाइंडर शो करना शुरू कर दिया है. होली के बाद से कई भारतीय पबजी यूजर्स ने गेम डेवलेपर्स को शिकायत की है कि दो घंटे से ज्यादा पबजी खेलने पर बार-बार उन्हें रिमाइंडर मिल रहा है, जिसमें यह बताया जाता है कि लगातार पबजी खेलने से आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दो घंटे तक लगातार पबजी खेलने के बाद यूजर्स को पहला रिमाइंडर मिलता है जिसमें उन्हें बताया जाता है कि आप दो घंटे से ज्यादा पबजी खेल रहे हैं. यूजर्स इसे इग्नोर कर दें तो कुछ ही देर बाद एक और रिमाइंडर आता है, जिसमें यूजर्स को कुछ देर का ब्रेक लेने के लिए कहा जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=uISNCnDGcxw
यदि इसे भी नजरअंदाज कर दें तो तीसरा ‘हेल्थ रिमाइंडर’ मिलता है, जिसके बाद कुछ देर के लिए यूजर्स पबजी नहीं खेल सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे रिमाइंडर के करीब 15 मिनट बाद तक पबजी नहीं काम करता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह शिकायत सिर्फ भारतीय यूजर्स ही कर रहे हैं. अन्य देशों के यूजर्स को अभी ऐसा कोई रिमाइंडर नहीं दिखाई देता है. माना जा रहा है कि भारत में पबजी को बैन करने की बढ़ रही मांग के चलते गेम डेवलेपर्स ने यह कदम उठाया है. हालांकि इस बारे में कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
गौरतलब है कि गुजरात के कुछ स्कूलों में पबजी को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा गुजरात के राजकोट जिला प्रशासन ने पबजी को प्रतिबंध करने का आदेश भी जारी कर चुका है. इसके बाद पुलिस ने 10 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर पबजी खेलते हुए गिरफ्तार भी किया था.