Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘लैला मैं लैला’ पर क्रिस गेल के चैलेंज को सनी ने स्वीकारा, जवाब से सबको हिला कर रख दिया

‘लैला मैं लैला’ पर क्रिस गेल के चैलेंज को सनी ने स्वीकारा, जवाब से सबको हिला कर रख दिया

मगर आपको यह जानकर बिल्कुल हैरत नहीं होगी कि वेस्टइंडीज के इस धुरंधर बल्लेबाज के चैलेंज को सनी लियोन ने स्वीकार किया है.

Advertisement
  • July 20, 2017 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक धांसू डांस कर एक खुला चैलेंज दिया है. चैलेंज कोई ऐरा-गैरा नहीं है बल्कि ऐसा है जिसे करने में मजा तो आएगा मगर दिन में ही तारे दिखा देगा. मगर आपको यह जानकर बिल्कुल हैरत नहीं होगी कि वेस्टइंडीज के इस धुरंधर बल्लेबाज के चैलेंज को सनी लियोन ने स्वीकार किया है.
 
इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक अपने डांस वाला वीडियो शेर किया है, जिसमें वे लैला मैं लैला गाने पर बेजोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेर करते वक्त इन्होंने एक खुला चैलेंज भी दिया है कि जो भी उनके जैसा डांस करेगा उसे क्रिस गेल 5 हजार अमेरिकी डॉलर इनाम के रूप में देंगे. खास बात ये है कि ये चैलेंज सिर्फ मेल के लिए नहीं बल्कि फीमेल के लिए भी है. 
 
 
गेल ने अपनी इंट्री #ChrisGayleDanceChallenge हैशटैग के साथ शेयर करने को कहा. उन्होंने लिखा कि टॉप-5 वीडियो को वो अपने पेज पर पोस्ट करेंगे और दर्शक विजेता चुनेंगे. और विजेता की घोषणा 24 तारीख को की जाएगी. 
 
 
 

(#CEO Chris Ever Okay) I’ll give the winner USD 5000 who do the #ChrisGayleDanceChallenge the best . Ladies, the challenge goes for you too…There’s the video so make sure you’re spot on as I am lol. #HaveFun I’ll post the top 5 on my page and the viewers choose the winner. Remember to use the HASHTAG! Will announce the winner on the 24th

A post shared by KingGayle  (@chrisgayle333) on

 
क्रिस गेल के खुले चैलेंज को बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी ने स्वीकार लिया है. इतना ही नहीं, सनी ने क्रिस गेल के डांस का अपनी ही डांस की वीडियो के साथ करारा जवाब दिया है. उन्होंने ट्विटर पर क्रिस गेल के डांस के टक्कर में अपनी डांस का वीडियो शेयर किया है. 
 
सनी ने क्रिस गेल को टैग करते हुए जवाब दिया है कि- #ChrisGayleDanceChallenge के लिए यहां है मेरी एंट्री. साथ ही एक हैश टैग के साथ लिखा है कि वे क्रिस गेल की चुनौती को स्वीकार करती हैं. अब देखना ये होगा कि क्रिस गेल सनी लियोनी को विजेता मानते हैं या नहीं. 
 
 
हालांकि, सनी लियोनी के पोस्ट से ऐसा लगता है कि ये सिर्फ और सिर्फ मजाकिये अंदाज में जबाब दिया गया है. 

Tags

Advertisement