Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Women World Cup: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

ICC Women World Cup: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमिफाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है

Advertisement
  • July 20, 2017 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
डर्बी: महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमिफाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि भी यह साफ नहीं हुआ है कि बारिश के कारण मैच के ओवरों में कटौती की गई है या नहीं. एक बार मैच शुरू होने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी. आज का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाना था लेकिन टॉस होने से पहले ही बारिश ने मैच में खलल डाल दी थी. 
 
बता दें कि आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है क्योंकि इसमें जो भी टीम मैच जीतेगी वो 23 जुलाई को लार्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी. मिताली राज की अगुआई वाली टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सिलसिला खत्म करने का होगा. मेजबान इंग्लैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.
 
 
भारतीय टीम:
स्मृति मंधाना, पुनम राउत, मिताली राज(कप्तान) हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेद कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, झुलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.
 
ऑस्ट्रेलिया टीम:
बेथ मूनी, निकोल बोल्टन, मेग लैनिंग (कप्तान), एलीज विलानी, एलेक्स ब्लैकवेल, एलिसा हैली, एशली गार्डनर, जेस जॉनसन, मेगन शट, क्रिस्टन बीम. 
 
 

Tags

Advertisement