जीत के बाद बोले रामनाथ कोविंद, कभी सोचा नहीं था कि मैं राष्ट्रपति बनूंगा

एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने उम्मीद के मुताबिक जीत हासिल की है. उन्हें 65.65 फीसदी वोट मिले हैं. कोविंद 25 जुलाई को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. वहीं विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 34.35 फीसदी वोट मिले हैं.

Advertisement
जीत के बाद बोले रामनाथ कोविंद, कभी सोचा नहीं था कि मैं राष्ट्रपति बनूंगा

Admin

  • July 20, 2017 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने उम्मीद के मुताबिक जीत हासिल की है. उन्हें 65.65 फीसदी वोट मिले हैं. कोविंद 25 जुलाई को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. वहीं विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 34.35 फीसदी वोट मिले हैं. 
 
रामनाथ कोविंद ने कहा है कि कभी सोचा नहीं था कि मैं राष्ट्रपति बनूंगा. मैं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का भी आभार व्यक्त करता हूं. मुझे यह जिम्मेदारी दी जानी उस हर व्यक्ति के लिए उदाहरण है जो ईमानदारी से मेहनत करता है. यह भारतीय परंपरा की महानता का प्रतीक है. 
 
 
कोविंद ने आगे कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि सर्वे भवंतु सुखिनः के भाव के साथ निरंतर लगा रहूंगा. राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘यह मेरे लिए भावुक क्षण हैं. राष्ट्रपति पद पर मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है. 
 
राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को कुल वैध वोटों में से 65.65 फीसदी वोट मिले, जबकि मीरा कुमार को महज 34.35 फीसदी वोट ही मिल पाए. रामनाथ कोविंद को मिले वोटों का कुल मूल्य 7 लाख 2 हजार 644 रहा. मीरा कुमार को 3 लाख 67 हजार 314 वोट मिले. रामनाथ कोविंद की जीत इतनी आसान होगी, इसकी उम्मीद विपक्ष को नहीं थी.
 
यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बावजूद एनडीए को राष्ट्रपति चुनाव में करीब 20 हजार वोटों की कमी दिख रही थी. ऊपर से शिवसेना जैसी सहयोगी पार्टी ने अपने तेवरों से एनडीए को हैरान कर रखा था. ऐसे में विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार उतारने की कवायद शुरू की, तो लगा कि मुकाबला कांटे का हो सकता है.
 
 
सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दी. जीत के औपचारिक एलान के बाद से लगातार रामनाथ कोविंद को जीत  की बधाईयां दी जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने कोविंद  के साथ साथ मीरा कुमार को भी उनके जज्बे और आत्मविश्वास के लिए बधाई दी.

Tags

Advertisement