Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तेजस्वी यादव मामले पर Cong का JDU पर पलटवार, पूछा- किसको स्पष्टीकरण दें डिप्टी सीएम

तेजस्वी यादव मामले पर Cong का JDU पर पलटवार, पूछा- किसको स्पष्टीकरण दें डिप्टी सीएम

पटना : तेजस्वी यादव को लेकर बिहार में अभी भी राजनीतिक उथल पुथल जारी है. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और जेडीयू एक बार फिर से इस मुद्दे को लेकर आमने सामने आ गई हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने महागठबंधन धर्म को हठधर्म से बड़ा बताते हुए तेजस्वी यादव से स्पष्टीकरण की मांग की थी. […]

Advertisement
  • July 20, 2017 7:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : तेजस्वी यादव को लेकर बिहार में अभी भी राजनीतिक उथल पुथल जारी है. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और जेडीयू एक बार फिर से इस मुद्दे को लेकर आमने सामने आ गई हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने महागठबंधन धर्म को हठधर्म से बड़ा बताते हुए तेजस्वी यादव से स्पष्टीकरण की मांग की थी. इसके बाद कांग्रेस जेडीयू पर हमलावर हो गई है. 
 
कांग्रेस के नेता दिलीप चौधरी ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीयू बताए कि डिप्टी मुख्यमंत्री किस किसको स्पष्टीकरण दें. कांग्रेसी नेता ने जदयू प्रवक्ता को संयमित बयान देने की सलाह दी है. दिलीप चौधरी ने कहा कि 28 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरु हो रहा है, जेडीयू को उस पर ध्यान देना चाहिए. 
 
 
चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी सफाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे दी है. महागठबंध्न में महासंकट टल चुका है. महागठबन्धन के नेता नीतीश कुमार परिपक्व नेता है. किस बात का हठ धर्म, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री से मिल चुके है. कांग्रेस का मानना है कि जिस सोच से महागठबंधन बना है वो बरकरार रहे. चौधरी ने कहा कि तेजस्वी जी का मामला बिहार से संबंधित नही है. जब वो मंत्री बने तो कोई घोटाला तो नही हुआ. सीबीआई की कार्रवाई एक तरफा है. 
 
इससे पहले जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी मामले पर स्पष्टीकरण की मांग की थी. नीरज ने कहा था कि JDU का स्टैंड साफ है आरोप लगे है गंभीर किस्म के सीबीआई ने FIR दर्ज किया है उसपर बिंदुवार जवाब देना होगा. नीरज ने कहा कि घटक दल को एक दूसरे दल का सम्मान करना चाहिए. हमारी पार्टी ने सार्वजनिक रूप से अपनी बात कह दी. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का मिलना रूटीन काम है. अगर उनको कुछ मालूम है तो हमें नही पता. 
 
नीरज कुमार ने कहा था कि हठ धर्म से बड़ा गठबंधन धर्म है. कांग्रेस को पता है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई मीटिंग का एजेंडा क्या था? ये मामला जदयू और राजद के बीच है. हम अपनी राय रख सकते है. हम अपनी राय रखेंगे. हमने कुर्बानी दी कर गठबंधन बनाया है. जो आरोप लगे है उनपर जवाब दे.

Tags

Advertisement