नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 4 बजे से भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. भारी बारिश के कारण दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के ज्यादातर इलाकों और सड़कों पर पानी भरने से भारी ट्रैफिक जाम हो गया है. वहीं भारी बारिश के कारण हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.
दिल्ली में मूलचंद फ्लाईओवर के पास लाजपत नगर, आश्रम, एम्स फ्लाईओवर के पास, आईटीओ लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी सीलमपुर, मौजपुर, यमुना विहार, भजनपुर, नंद नगरी दिलशाद गार्ड, दरियागंज, आईएसबीटी, बदरपुर में जल भराव से काफी जाम लगा है.
वहीं नोएडा में सेक्टर 62, 57, 15, 16,16 ए में बारिश से पानी भर गया है. यहां तक की स्कूल बस में भी पानी भर जाने से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नॉएडा के इंद्रापुरम में बारिश से जल भराव हो गया.
वहीं पश्चिमी भारत के गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में हालात काफी बुरे हैं. पूर्वी राजस्थान, गोवा और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. वहीं उत्तर प्रदेश की कई नदियां भारी बारिश के कारण उफान पर हैं.