Advertisement
  • होम
  • टेक
  • देश में ऐरे-गैरे चाइनीज फोन की भरमार से हो रही है कॉल ड्रॉपिंग !

देश में ऐरे-गैरे चाइनीज फोन की भरमार से हो रही है कॉल ड्रॉपिंग !

बात करते-करते फोन कटने यानी कॉल ड्रॉप होने से आप हैरान-परेशान हैं लेकिन सरकार और ऑपरेटर के तमाम दावों के बावजूद हालात सुधर नहीं रहे तो सेल्युलर ऑपरेटर्स के मुताबिक ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि देश में घटिया क्वालिटी के फोन की बाढ़ आ गई है.

Advertisement
  • July 19, 2017 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. बात करते-करते फोन कटने यानी कॉल ड्रॉप होने से आप हैरान-परेशान हैं लेकिन सरकार और ऑपरेटर के तमाम दावों के बावजूद हालात सुधर नहीं रहे तो सेल्युलर ऑपरेटर्स के मुताबिक ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि देश में घटिया क्वालिटी के फोन की बाढ़ आ गई है.
 
ये तो हम सब जानते ही हैं देश में चीन से बनकर आए अनब्रांडेंड और सस्ते फोन बड़ी संख्या में बिक रहे हैं. छोटे शहर और गांवों में तो ज्यादातर फोन चाइनीज ही हैं जो सस्ते में महंगे फोन जैसा लुक और फीचर देने का दावा करते हैं.
 
देश के तमाम मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने कॉल ड्रॉपिंग का कारण देश में ऐसे फोन का बड़ी संख्या में इस्तेमाल होना बताया है जो सही जांच और बिना प्रमाणित हुए बिक रही हैं.
सीओएआई ने कहा था कि घटिया फोन की देश में बहुतायत का असर देश के सेल्युलर नेटवर्क की क्वालिटी पर पड़ रहा है जिसका नतीजा है कि आम लोगों को कॉल ड्रॉपिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
 
सीओएआई के आरोप पर मोबाइल फोन बेचने वालों के संगठन इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (ICA) ने साफ-साफ कहा है कि कॉल ड्रॉपिंग के लिए कोई भी मोबाइल फोन का हैंडसेट जिम्मेदार नहीं है क्योंकि देश में जो भी फोन बिक रहे हैं वो सारे के सारे तमाम नियम-कानून और प्रावधान के मुताबिक बेचे जा रहे हैं.

Tags

Advertisement