नई दिल्ली: निजी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) के सांसद जे. सी. दिवाकर रेड्डी पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है. अब टीडीपी सांसद इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा कर सकेंगे. बता दें कि इंडिगो ने एयरपोर्ट पर तोड़फोड़ करने के की वजह से प्रतिबंध लगाया था.
इंडिगो के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रतिबंध के मुद्दे को दोनों पक्षों के साथ बातचीत के जरिये सुलझा लिया गया है. इसके बाद से ही कंपनी ने इस प्रतिबंध को हटा लिया है.
गौरतलब है कि 15 जून को रेड्डी ने विशाखापत्नम एयरपोर्ट पर इंडिगो स्टाफ के साथ बदसलूकी की थी. यही नहीं उन्होंने एयरपोर्ट पर तोड़फोड़ भी की थी जिसके बाद इंडिगो ने और फिर बाकी एयरलाइंस पर प्रतिबंध लगा दिया था.
आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर भी एयरलाइंस ने प्रतिबंध लगा दिया था. उनपर एयर इंडिया के स्टाफ से बदसलूकी का आरोप लगा था. बाद में उन्होंने नागरिक उड्यन मंत्री को पत्र लिखकर घटना पर खेद जताया था, तब कहीं जाकर उनपर से प्रतिबंध हटा था.