नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता से सीधा संवाद का कार्यक्रम ‘मन की बात’ ऑल इंडिया रेडियो यानी आकाशवाणी के लिए अच्छे दिन लेकर आया है. सिर्फ इस कार्यक्रम से आकाशवाणी ने दो साल में करीब 10 करोड़ कमाए हैं.
3 अक्टूबर, 2014 को आकाशवाणी पर शुरू हुए इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी हर महीने देश के लोगों से समाज, सरकार, प्रशासन, सफाई, योग जैसे विविध मसलों पर सीधी बात करते हैं. अभी तक पीएम मोदी 33 मन की बात कर चुके हैं.
बुधवार को लोकसभा में सरकार की तरफ से सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान मन की बात कार्यक्रम से 4.78 करोड़ की कमाई हुई है, वहीं साल 2016-2017 के दौरान 5.9 करोड़ की कमाई हुई है.
उन्होंने कहा कि मन की बात का प्रसारण उसी दिन ओरिजनल प्रसारम के तुरंत बाद 18 भाषाओं और 33 बोलियों में होता है. साथ ही आकाशवाणी की तरफ से अंग्रेजी और संस्कृत में भी इसका प्रसारण होता है