Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जंतर-मंतर : तमिलनाडु के किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर

जंतर-मंतर : तमिलनाडु के किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर

तमिलनाडु के किसान एक बार फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार किसानों का कांग्रेसी नेता मणि शंकर अय्यर का साथ मिला है.

Advertisement
  • July 19, 2017 6:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : तमिलनाडु के किसान एक बार फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार किसानों को कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर का साथ मिला है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अय्यर किसानों के प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं. इस दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ये गरीब लोग दिल्ली और चेन्नई में घूम रहे हैं, कोई भी इनकी समस्याएं नहीं सुन रहा है. इसलिए वे यहां फिर आए हैं.
 
इस बार किसानों ने अपनी पुरानी मांगों में कुछ नई मांगें और जोड़ी है. नेशलन साउथ इंडिया रिवर्स इंटरलिंक फारमर्स एसोसिएशन के बैनर तले यहां जुटे किसानों ने कहा कावेरी नदी प्रबंधन बोर्ड का गठन और किसान पेंशन (5000 रुपए प्रतिमाह) जैसी मांगें रखी हैं.
 
किसानों ने नेशनल वाटर वेज प्रोजेक्ट में एसी कामराज की अगुआई वाली समिति की सिफारिशें लागू करने की मांग वे पहले भी उठाते रहे हैं. ये किसान कर्ज माफी, सूखा राहत पैकेज को संशोधित करने और उत्पादों के लिए बेहतर समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं.
 
 
बता दें कि अपनी मांगों की ओर केंद्र सरकार का ध्यान खींचने के लिए इससे पहले 41 दिनों तक तमिलनाडु के किसानों ने नरमुंड और मानव अस्थियों के साथ प्रदर्शन किया था. पिछली बार वो 41 दिनों तक आंदोलन के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के आश्वासन पर लौट गए थे.

Tags

Advertisement