जम्मू-कश्मीर के बालाघाट सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

श्रीनगर : पाकिस्तान ने आज सुबह फिर से जम्मू-कश्मीर के बालाघाट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. आज सुबह 8.30 बजे से पाकिस्तान की ओर से अंधाधुंध गोलाबारी जारी है. भारतीय सेना भी इस हमले का करारा जबाव दे रही है. पाकिस्तान की ओर से छोटे और अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की जा रही […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के बालाघाट सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

Admin

  • July 19, 2017 5:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : पाकिस्तान ने आज सुबह फिर से जम्मू-कश्मीर के बालाघाट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. आज सुबह 8.30 बजे से पाकिस्तान की ओर से अंधाधुंध गोलाबारी जारी है. भारतीय सेना भी इस हमले का करारा जबाव दे रही है. पाकिस्तान की ओर से छोटे और अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की जा रही है. अभी तक दोनों ओर से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
 
इससे पहले कल (मंगलवार) को पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आते हुए जम्मू-कश्मीर के बालाघाट और पुंछ सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी. 
इससे पहले सोमवार की रात जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया. सैन्य सूत्रों के अनुसार ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी की और सभी आतंकियों को घेरकर मार दिया.
 
 
वहीं सोमवार (17 जुलाई) को पाकिस्तानी फायरिंग के जवाब में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 4 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान की सेना में हाहाकार मच गया है.

Tags

Advertisement