मुंबई: 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी अबु सलेम ने शादी करने के लिए कोर्ट से बेल मांगी है. करीब दो साल पहले एक महिला ने भी मुंबई की टाडा अदालत में याचिका दायर कर अबु सलेम से शादी करने की इजाजत मांगी थी.
दरअसल साल 2015 में खबर आई थी कि पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट की कार्रवाई के लिए लखनऊ ले जाते समय अबु सलेम ने इस युवती से फोन पर शादी कर ली थी. इसके बाद युवती ने डाटा अदालत में याचिका दायर कर कोर्ट से मांग की थी कि वो उन्हें अबु सलेम से शादी करने की इजाजत दें.
सोमवार को अबु सलेम ने अपनी वकील फरहाना शाह के द्वारा एक याचिका कोर्ट में दायर करवाई है जिसमें उसने कोर्ट से शादी के लिए उन्हें बेल पर रिहा करने की मांग की है. अबु सलेम ने ऐसे उदाहरण भी कोर्ट के सामने रखे हैं जिसमें आरोपी को शादी करने की इजाजत दी गई है. कोर्ट ने सीबीआई से याचिका का जवाब देने को कहा है.
आपको बता दें कि बॉम्बे की टाडा अदालत ने 1993 बम धमाकों में अबु सलेम समेत पांच लोगों को दोषी माना था. सीबीआई ने कोर्ट से अबु सलेम के लिए उम्रकैद की सजा की मांग की है.